मौन एक जादूई सफर है, आओ चलते हैं
जिंदगी की इस भीड़भाड़ में भागम भाग में साइलेंस या मौन इसके बारे में सोचते हुए भी अजीब लगता है। मौन बाप रे कितना भारी भरकम शब्द है, इसे करने में महसूस करने में बहुत समय लगेगा, टफ होगा। छोड़ो इसके बारे में बात नहीं करते हैं। इतना समय कहां है वैसे ही बहुत काम है। चलो चलो अपने काम पर लग जाओ।
लेकिन कभी एक पल ठहरकर इस मौन को महसूस किया है। एक मैजिकल जर्नी है ये। एक जादूई सफर। इस सफर पर एक बार चलकर तो देखो। अपने लिए दो पल निकालकर तो देखो। पूरी दुनिया ही अलग नजर आएगी। मौन या साइलेंस इसका मतलब ये नहीं कि बस चुप रहो चुपचाप बैठ जाओ। मौन का मतलब शांत रहकर अपने अंदर झांको। अपने अंदर के व्यक्ति से बात करो। खुद से रू-ब-रू हो। अपने अस्तित्व, अपने वजूद से मिलो।
ये एक अलग ही सफर है। मौन आपको दूसरी दुनिया में ले जाता है। उस दुनिया में आपके साथ कोई नहीं होता बस आप होते हैं और अगर आपने अपना कनेक्शन उस शक्ति से जोड़ लिया तो बस क्या कहने। गॉड सुप्रीम पावर जिसके साथ हम सब बात करना चाहते हैं मिलना चाहते हैं, उनको अपनी सुनाना चाहते हैं। इस मौन में आप दुनिया वालों से नहीं उस खुदा से बात करें और उसे अनुभव करें। खुद को उससे जोड़कर देखें क्या ताकत मिलती है उसके बाद। तो क्या कहते हो चलें इस सफर में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें