ज्योतिषियों का दावा: बिहार में गूंजेगा नमो-नमो, बिगड़ेगा नीतीश-लालू का खेल
नीतीश-लालू और मोदी के लिए बिहार विधानसभा चुनाव प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। 8 नंवबर को ये तय हो जाएगा कि बिहार में कमल खिलेगा या फिर से आएगा नीतीश राज।एग्जिट पोल के नतीजों ने ऐसा संशय पैदा कर दिया है कि पत्रकार से लेकर नेता हर कोई चुनाव का निष्कर्ष निकालने में असफल हो रहे हैं। कुछ ने कहा महागठबंधन आगे तो कुछ ने कांटे की टक्कर दिखाई।
लेकिन जनता का फैसला रविवार को सामने आ जाएगा।इस चुनाव में शामिल सियासी किरदारों की कुंडली पर नजर डालें तो लालू-नीतीश की ग्रह-दशाएं, पीएम नरेंद्र मोदी और मांझी के आगे कमजोर होती नजर आ रही हैं।चंद्र की महादशा मोदी को आगे रख सकती है तो नीतीश को उनकी साढ़े साती नुकसान पहुंचा सकती है। लालू का खेल मंगल बिगाड़ सकता तो 8 अंक और हस्त नक्षत्र मोदी के फेवर में जा सकते हैं।
लेकिन जनता का फैसला रविवार को सामने आ जाएगा।इस चुनाव में शामिल सियासी किरदारों की कुंडली पर नजर डालें तो लालू-नीतीश की ग्रह-दशाएं, पीएम नरेंद्र मोदी और मांझी के आगे कमजोर होती नजर आ रही हैं।चंद्र की महादशा मोदी को आगे रख सकती है तो नीतीश को उनकी साढ़े साती नुकसान पहुंचा सकती है। लालू का खेल मंगल बिगाड़ सकता तो 8 अंक और हस्त नक्षत्र मोदी के फेवर में जा सकते हैं।
बन सकती है एनडीए की सरकार
दिल्ली निवासी ज्योतिषाचार्य डॉक्टर ज्योति वर्धन साहनी के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में बीजेपी बहुमत से नहीं, लेकिन एनडीए के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में कुल 243 सीट में एनडीए को 130-148 तक सीटें मिल सकती है, लेकिन महागठबंधन 84-94 तक सिमट कर रह जाएगी।
नीतीश को भारी पड़ेगा लालू का साथ
नीतीश कुमार को लालू का साथ भारी पड़ सकता है। साहनी ने बताया कि बिहार की जनता उन्हें लालू की वजह से दूर कर सकती है। उन्होंने बताया कि मोदी का लकी नंबर आठ है और चुनाव के नतीजें भी आठ को आ रहे हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि बीजेपी, बिहार और भारत, तीनों का शुरुआती अक्षर बी है। इसलिए इस बार बिहार में बीजेपी की सत्ता आने से कोई रोक नहीं सकता है।
सबसे बड़ी बात ये है कि बीजेपी, बिहार और भारत, तीनों का शुरुआती अक्षर बी है। इसलिए इस बार बिहार में बीजेपी की सत्ता आने से कोई रोक नहीं सकता है।
काशी में अखिल भारतीय विद्धत परिषद के जनरल सेक्रेटरी और ज्योतिषाचार्य डा. कामेश्वर उपाध्याय के मुताबिक, नीतीश के ग्रह योग में राजयोग खत्म हो चुका है। उधर, महागठबंधन में लालू यादव की कुंडली में सिंह का मंगल मजबूत है। इसलिए दस वर्षों बाद ही उनकी स्थिति कुछ ठीक बनेगी। वहीं, एनडीए में जीतन राम मांझी को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
मांझी का शनि उन्हें राजयोग की ओर ले जा रहा है। डॉ. कामेश्वर के मुताबिक, बिहार में पॉलिटिकल सिनेरियो जम्मू काश्मीर की तरह होने की संभावना है। लेकिन पीएम मोदी और जीतन राम मांझी का राजयोग मिलकर एनडीए की सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकता है।
मांझी का शनि उन्हें राजयोग की ओर ले जा रहा है। डॉ. कामेश्वर के मुताबिक, बिहार में पॉलिटिकल सिनेरियो जम्मू काश्मीर की तरह होने की संभावना है। लेकिन पीएम मोदी और जीतन राम मांझी का राजयोग मिलकर एनडीए की सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकता है।
बदलेगी बिहार में सरकार
उज्जैन में विक्रम यूनिवर्सिटी के ज्योतिर्विज्ञान स्कूल के आचार्य डॉ. सर्वेश्वर शर्मा के मुताबिक, बिहार में इस समय सत्ता परिवर्तन के योग बन रहे हैं। एनडीए की सरकार बन सकती है। बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी। महागठबंधन को इस बार विपक्ष की कुर्सी से संतुष्ट होना पड़ सकता है।
एनडीए सरकार को लेना पड़ सकता है सर्मथन
एनडीए सरकार को लेना पड़ सकता है सर्मथन
जयपुर के पंचांगकर्ता और ज्योतिषाचार्य पंडित दामादोर प्रसाद के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन उन्हें बाहर से सर्मथन लेना पड़ सकता है। लेकिन ऐसी जरूरत आएगी, इसकी संभावना कम ही है। नीतीश-मोदी में टक्कर, फिर भी बनेगी एनडीए की सरकार उज्जैन के पंचांगकर्ता और ज्योतिषाचार्य पं. शय़ामनारायण व्यास के मुताबिक, बिहार में एनडीए की सरकार बनने के योग हैं।
नीतीश-लालू के महागठबंधन को भी अच्छी सीटें मिलेंगी, लेकिन सत्ता की कमान बीजेपी की अगुवाई में एनडीए के हाथों में रहेगी। एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों का फर्क बहुत ज्यादा नहीं होगा। महागठबंधन की सरकार बनने के योग सिर्फ 20% हैं। अगर ये सरकार बन भी गई तो बहुत जल्दी इसमें दरार भी आएगी।
बीजेपी को सहयोगियों से होगी निराशा
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक लालू और नीतीश दोनों की ही कुंडली में फिलहाल किसी बड़ी कामयाबी के योग नहीं हैं। ऐसे में मुकाबला बहुत दिलचस्प है और सितारे बहुत कुछ एनडीए के पक्ष को मजबूत करते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए जो चिंता की बात है वो ये है कि उसके सहयोगी दलों को बिहार में कोई बड़ी सफलता मिलती नहीं दिख रही है।
बीजेपी को सहयोगियों से होगी निराशा
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक लालू और नीतीश दोनों की ही कुंडली में फिलहाल किसी बड़ी कामयाबी के योग नहीं हैं। ऐसे में मुकाबला बहुत दिलचस्प है और सितारे बहुत कुछ एनडीए के पक्ष को मजबूत करते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए जो चिंता की बात है वो ये है कि उसके सहयोगी दलों को बिहार में कोई बड़ी सफलता मिलती नहीं दिख रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें