Lockdown Day 3: हम सभी Titanic में सवार हैं,परमात्मा इस जहाज को डूबने नहीं देगा
जब कभी भी कोई समस्या आई है वो हमेशा या तो किसी एक व्यक्ति विशेष होती थी, या घर की,परिवार की,या समाज की ,राज्य की या देश की..लेकिन इस बार समस्या एक है बस एक और वो विश्व की समस्या है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब हर कोई एक ही नांव में सवार है,जब हर किसी की समस्या एक ही है। भारत टाइटैनिक का वो जहाज बन गया है जिसमें हम सब सवार हैं। हम उस जहाज के पैसेंजर हैं और परमात्मा जहाज के खिवैया...जहाज की पतवार उस परमात्मा के हाथों में है...और परमात्मा कभी भी जहाज को डूबने नहीं देगा।
हम सब भारतवासी आज एक हैं, क्योंकि एक समस्या ने हमें जोड़ दिया है। इस समस्या के समाधान के लिए कोई एक दुआ नहीं कर रहा है बल्कि हर कोई हर रोज कर रहा है। एक साथ कितने हाथ उठ रहे हैं। खुदा को मानना ही पड़ेगा। इसके लिए हमें भी परमात्मा के आदेशों का पालन करना होगा..हम इस जहाज को डूबने नहीं दे सकते हैं। हमें इसे पार लेकर जाना ही है।
ये किसी एक की जिंदगी का सवाल नहीं है, बल्कि लाखों-करोेंड़ों लोग इस कोरोना जैसे तूफान में गोते लगा रहे हैं। लेकिन सब कुछ संभव होगा अगर हम परमात्मा का हाथ थाम लें। ना ही वो हमें डूबने देगा और ना ही हमारे जहाज को बीच मजधार में लाकर छोड़ेगा। वो हमेशा ही हमारे साथ खडा था, बस हमारे पास वक्त नहीं था। आज वक्त मिला है,चलिए इस वक्त में उससे दोस्ती कर लें...उसका दामन थाम लें। समझ लें कि उससे अच्छा साथी और कोई हो नहीं सकता। उसका सहयोग हमें हर पल प्राप्त होगा...इस मुश्किल की घड़ी को भी हमें हंसते खेलते जीवन की अंतिम घड़ी सोचकर पार करना चाहिए।...देखिएगा आज नहीं बल्कि आने वाले सभी दिन कुछ ऐसे ही परमात्मा की याद और उसके प्यार सहयोग की छांव में बीत जाएंगे और कोई राह मुश्किल नहीं लगेगी, कभी अकेला नहीं लगेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें