Lockdown Day 1: घर से बाहर मत निकलना, मैं आ जाऊंगा..Coronavirus

साल 2018 में एक फिल्म आई थी, A quiet place. इस फिल्म में अगर कोई घर में थोड़ी सी भी आवाज करता है तो एक बड़ा खूंखार पक्षी आकर उसे खा जाता है...आपको एक घर में बंद रहना है और pin drop silence में...अगर आवाज हुई थोड़ी सी भी तो आप खत्म....सोचिए...जरा....आज कुछ हाल ऐसा सा ही लग रहा है...घर में बंद रहो वरना मैं आ जाऊंगा....(कोरोनावायरस)....मैं तुम्हारे बाहर निकलने का इंतजार कर रहा हूं....(हाहाहाहाहा...) ये हमारा एक ऐसा दुश्मन है जो न दिखाई देता है न सुनाई देता है...लेकिन दबे पांव आपकी जिंदगी में प्रवेश कर चुका है.... जान प्यारी है तो बाहर न निकलें....एक दिन आपको घर में बंद रहने को कहा गया है,लेकिन अगर ऐसा लंबे समय तक किया जाए तो..क्या होगा...

मैं एक पत्रकार हूं और ऐसा कहते हैं कि हमें तो डर लग ही नहीं सकता है...और लाजमी भी है...हम इतना कुछ देखते, लिखते,पढ़ते और कवर करते हैं कि हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है...लेकिन आज मुझे पहली बार कुछ बड़ा होने जा रहा है इसकी घबराहट हो  रही है....ऐसा लग रहा है जैसे क्या कुछ बदलने जा रहा है...अजीब सी बेचैनी है...हां ये सच है कि जो होगा बेहतरी के लिए होगा..और आईसोलेशन बहुत जरूरी है...लेकिन क्या कभी आपने इस दिन की कल्पना की थी...जो लोग इमरजेंसी के इतिहास के गवाह हैं वे समझ सकते हैं क्या हालात होते हैं...ये तो उससे कहीं ज्यादा गंभीर है..एक कमरा ही आपकी पूरी दुनिया होगा..जिसके पास बडा घर है,लोग ज्यादा हैं,परिवार है वे तो उनके साथ बातें करके वक्त बिता सकते हैं,लेकिन जिसके पास महज एक कमरा और वो अकेला इंसान...वो क्या करे..

मैं पिछले 2 महीनों से कोरोना पर खबरें बना रही हूं, लेकिन मुझे इसका एहसास तक नहीं हुआ था कि ऐसा कुछ भारत में भी करने की जरूरत आ जाएगी...विनाश इतने करीब आ गया है...एकदम से सब आंखों के सामने होता जा रहा है..देखते ही देखते हर घर में ये घुसता जा रहा है....जिनको कोरोना हो गया वे भाग रहे हैं...अपनी ही जान बचाने के लिए अपनी और औरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। 

इस बार पहली बार ऐसा नजर आ रहा है कि लोग सरकाार की बातों को मान रहे हैं...वरना दिल्ली हमेशा उल्टा करती है, लेकिन इस बार सब कुछ कहने के मुताबिक हो रहा है...डर इस कदर जहन में बैठ गया है कि कुछ भी करने से पहले सोच रहे हैं दस बार। आगे क्या होगा, क्या होने जा रहा है,,,ये आप कुछ कह नहीं सकते क्योंकि हर पल एक नई स्थिति सामने आती है..इतने फास्ट अपडेट्स आ रहे हैं...जल्दी में फैसले लिए जाते हैं...तुरंत एक्शन...इसलिए खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखें...मन को शांत रखें...एक दूसरे का सहयोग करें...केवल अपने बारे में  मत सोचिए...आस पास,समाज,जो अकेले रहते हैं, पूरे भारत के बारे में सोचिए...अगर कोई मदद हो सके, जैसे भी हो...जरूर करें...आपका सहयोग जरूरी है...अपने संयम को बनाए रखें..अगर आप मानसिक रूप से तैयार होंगे तो हालात पर काबू पाना संभव होगा....

#CoronaUpdatesInIndia, #JanataCurfew #WhoCanSave_The_World



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट