चलना जिंदगी

कोशिश ये रोज हम करते हैं, सपनों की कश्ती कभी डूबे ना।
छूट जाए भले ये जमाना सारा, आत्मविश्वास ये कभी टूटे ना।
होता है दर्द जब बिखरती है दुनिया, ध्यान रहे अपने कभी रुठे ना।
भीड़ में अकेले भी चलना पड़े तो, घबराने की कभी जरूरत पड़े ना।

चलते रहना ही जिंदगी है, अपने त्याग और बलिदान कभी भूले ना। 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट