एक बार फिर गहराया बिजली संकट...


नई दिल्ली। एक बार फिर उत्तरी ग्रिड के फेल हो जाने से राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के वजह से दिल्ली मेट्रो सेवा ठप्प हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी कई जगह बिजली नहीं है। पूर्वोत्तर भारत के कई जगहों पर ट्रेनें रुकी हुई है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी कई घंटों से बिजली नहीं है। बिजली न होने से दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा भी चरमरा गई है। एम्स में भी बत्ती गुल हो गई है। हालांकि बैक अप के जरिए जरूरी सेवाएं चल रही है। 
हालांकि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर क्यों एक दिन के अंतराल में फिर से नार्दर्न ग्रिड फेल हो गई है।
गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी समेत आठ राज्यों में नार्दर्न ग्र्रिड के फेल हो जाने से बत्ती गुल रही। जिससे मेट्रो व रेल सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट