आम जन की भावनाओं से जुड़ा लगा राष्ट्रपति चुनाव


देश के नए राष्ट्रपति के रूप में रविवार को निर्वाचित होने वाले प्रणब मुखर्जी ने अपनी जीत के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस चुनाव से देश वासियों की भावनाएं जिस तरह से जुड़ती हुई दिखी इससे यह प्रतीत हुआ कि यह एक आम चुनाव हैं। 

गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी देश के 13 वें राष्ट्रपति बनने जा रहे है। बताया जाता है कि बुधवार को प्रणब राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव जितने के बाद मुखर्जी ने कहा ''मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी का उनके प्रेम व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं देश के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए पिछले एक महीने से अधिक समय तक उन्हें देशभर में घुमना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने आम लोगों में इस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो भावनाएं देखी थी, उससे यह पता लग रहा था कि यह राष्ट्रपति चुनाव नहीं, बल्कि आम चुनाव था।

प्रणब मुखर्जी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट