Health Alert: छोटे से दिमाग के इतने हिस्से, इस सिंपल तस्वीर से समझिए कौनसा है कितना जरूरी ?
आपका ब्रेन कैसे
काम करता है, ब्रेन का ऊपरी हिस्सा तो दिख जाता है, लेकिन अंदर में कितने और हिस्से
हैं, कौन सा क्या काम करता है, आकार क्या है, छोटा-बड़ा. नीचे की इस एक तस्वीर से
आप बखूबी इसे समझ सकते हैं. वैसे तो ये मेडिकल टर्म हैं आपके लिए याद रखना मुश्किल
भी. आपको लगता होगा हम ये सब जानकर क्या करेंगे, दिमाग अपना काम कर रहा है, लेकिन
आजकल ये जानना जरूरी इसलिए है कि दिमाग से जुड़ी कई बीमारियां हमारे जीवन में
अचानक घुस आती है.
डॉक्टर अपने हिसाब से इलाज करते हैं, लेकिन क्या हमें समझ आता
है कि हमें क्या बीमारी है, क्या दिकक्त हई है, क्या हम अपनी ही बीमारी के कारण को
समझते हैं. ये जानना जरूरी है क्योंकि मेडिकल इलाज के साथ साथ कई चीजें ऐसी भी हैं
जिसका निदान हमारे पास होता है. हम कई बीमारियों को खुद पैदा करते हैं, इसलिए जरूर
है कि हमें ब्रेन के हिस्से और उनके काम की समझ हो.
Parts of Brain- ब्रेन के हिस्से
संरचनात्मक रूप
से मस्तिष्क के तीन मुख्य भाग होते हैं, अग्र मस्तिष्क (Fore Brain), मध्य मस्तिष्क (Mid Brain) एवं पश्च मस्तिष्क (Hind Brain). प्रमस्तिष्क (Cerebram) एवं डाइएनसीफेलॉन (Diencephalon) अग्र मस्तिष्क के भाग होते हैं. मेडुला,
पोन्स एवं अनुमस्तिष्क (Cerebellum) पश्च मस्तिष्क के भाग होते हैं
पश्च मस्तिष्क
में रीढ़ की हड्डी का ऊपरी भाग, मस्तिष्क का तना
और ऊतक की एक झुर्रीदार गेंद शामिल होती है जिसे सेरिबैलम कहा जाता है. ये ब्रेन
का सबसे बड़ा और अहम हिस्सा है. पश्च मस्तिष्क शरीर के महत्वपूर्ण कार्यों जैसे
श्वसन और हृदय गति को नियंत्रित करता है. हालांकि कोई भी हिस्सा छोटा या कम महत्वपूर्ण
नहीं होता है. अगर ब्रेन के किसी भी हिस्से में छोटी सी भी दिक्कत होती है तो शरीर
हिल जाता है. इसलिए सिंपल भाषा में ब्रेन के हिस्से और उनके कार्य को समझें
फ्रॉन्टेल
पर्सनैलिटी-
व्यक्तित्व
बुद्धि
एकाग्रता, फोकस करना, योजना बनाना
समस्याओं का निवारण करना, फैसले लेना, चीजों को सही ढंग से रखना
आपके आसपास क्या हो रह है उसकी जानकारी देना, सतर्क रहना,
बोलने और लिखने की क्षमता
अपने व्यवहार पर नियंत्रण
पेरिटल
तापमान, स्पर्श
और दर्द महसूस करना
साइज,कलर, आकार समझना
दूरी और स्पेस की समझ
गणित की समझ
ओसिपिटल
देखने की क्षमता
जो आप देख रहे हैं उसे समझना
टेमपोरल
भाषा समझने का ज्ञान
सुनना
याद्दाश्त, दिमाग में चीजें स्टोर करना
व्यवहार और भावनाओं पर नियंत्रण
योजना और संगठित करना
ब्रेन स्टेम
सांस लेना
हार्ट रेट नियंत्रण
चेतना, सतर्कता, कमजोरी,चबाना
बीपी
पसीना आना
सेरेबेलम
बेलेंस करना
हिलने डुलने का
बैठने उठने का तरीका
मोटर स्किल्स
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें