Health Alert: सिरदर्द सिर्फ टेंशन या नींद की वजह से नहीं होता, मेडिकली 12 Types का होता है Headache

जब आपको हेडेक होता है तो सिर्फ हेडेक होता है, आप उसे कोई नाम नहीं देते या फिर उसके टाइप को नहीं समझते, है ना..लेकिन सिरदर्द के कई टाइप्स होते हैं, जैसे सिर के एक हिस्से में दर्द होना, कई बार बस सिर के बीच में दर्द होना, इस दर्द की वजह भी अलग अलग होती है, कभी टेंशन की वजह से, कभी सर्वाइकल, कभी साइनस, कभी माइग्रेन तो कभी कुछ और. हालांकि आम भाषा में हम बस सिरदर्द समझते हैं, जो बहुत परेशान करता है. हमें लगता है टेंशन से या नींद न आने की वजह से सिर में दर्द हो रहा है, लेकिन ऐसा है नहीं..मेडिकल भाषा में अगर बात करें तो इसके पीछे कई कारण होते हैं. ये आम नहीं होता. 



सिरदर्द के टाइप्स, कारण,लक्षण और इलाज भी

ब्राउन हॉस्पिटल मेडिसिन ने इसके कारण, लक्षण और इलाज को बहुत अच्छी तरह से डिफाइन किया है. ये नीचे दिए गए ग्राफिक्स में साफ बताया जा रहा है कि सिरदर्द कितने टाइप्स के होते हैं. हम सिरदर्द को टेंशन या नींद कम होने की वजह से नहीं जोड़ सकते हैं. मेडिकली कई वजह है और इसके लक्षण भी अलग हैं, साथ में इसके इलाज का तरीका भी अलग है. ठीक से इस तस्वीर को देखें और समझें. कौन सा सिरदर्द ज्यादा दिन रहता है, कितना गंभीर है, किसका इलाज आप खुद कर सकते हैं और किसके लिए दवाओं की जरूरत है.

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट