निजी एयरलाइंस कंपनियां एएआई को चुकाएगी बकाया
नई दिल्ली। किंगफिशर के बाद अब आर्थिक तंगी की तलवार एयर इंडिया के उपर लटकी हुई है। सिर्फ एयर इंडिया ही नहीं बल्कि ऐसी कई निजी एयरलाइंस कंपनियां हैैं जिनको भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण [एएआई] को अपना बकाया कर चुकाना है। गौरतलब है कि इनमें से एयर इंडिया को एएआई को सबसे अदिक कुल 1077.09 करोड़ रुपये का कर चुकाना है।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि वर्ष 2011-12 में सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया लिमिटेड को एएआई को 1077. 09 करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करना है।
उन्होंने बताया कि निजी एयरलाइंसों में से किंगफिशर एयरलाइंस को भी 184. 69 करोड़ रुपए बकाया का भुगतान करना है। उन्होंने बताया कि जेट एयरवेज को 82 . 94 करोड़ रुपये,स्पाइस जेट को 34. 54 करोड़ रुपये,जेटलाइट को 19.12 करोड़ रुपये,इंडिगो को 12.66 करोड़ रुपये और पैरामाउंट एयरलाइंस को 2.35 करोड़ रुपये बकाए का भुगतान करना है।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि वर्ष 2011-12 में सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया लिमिटेड को एएआई को 1077. 09 करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करना है।
उन्होंने बताया कि निजी एयरलाइंसों में से किंगफिशर एयरलाइंस को भी 184. 69 करोड़ रुपए बकाया का भुगतान करना है। उन्होंने बताया कि जेट एयरवेज को 82 . 94 करोड़ रुपये,स्पाइस जेट को 34. 54 करोड़ रुपये,जेटलाइट को 19.12 करोड़ रुपये,इंडिगो को 12.66 करोड़ रुपये और पैरामाउंट एयरलाइंस को 2.35 करोड़ रुपये बकाए का भुगतान करना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें