अमेरिका से खफा करजई बोले अब तो हद ही हो गई...

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंधार में 16 नागरिकों की हत्या करने वाले अमेरिकी सैनिक के खिलाफ कार्रवाई करने में अमेरिका उनका सहयोग नहीं कर रहा है। अमेरिका के रवैये से खफा करजई ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन अब तो हद ही हो गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पेंटागन की ओर से निर्दोष नागरिकों के हत्यारे 38 वर्षीय सॉर्जेट राबर्ट बेल्स के नाम का खुलासा किया गया है। सैनिक के परिवार की सुरक्षा की वजह से इतने दिनों से उसकी पहचान नहीं बताई जा रही थी।

इस घटना के बाद करजई ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अमेरिका पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि काफी लंबे समय से ऐसा ही हो रहा है, लेकिन अब हर लिहाज से हद हो गई है। अब हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अफगानिस्तान के सांसदों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के मौजूदा आर्थिक हालात और सुरक्षा हस्तांतरण के बारे में चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति हामिद करजई को फोन भी किया है।

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा को लेकर एक फ्रेमवर्क बनाया। इस फ्रेमवर्क के तहत अफगान बल सुरक्षा हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट