Life Lesson 1: एक गलती हम सब करते हैं, रोज करते हैं..

एक गलती हम सभी करते हैं, रोज करते हैं और करते ही जाते हैं..मैं आपकी दोस्त हूं और मुझे भी इसका एहसास है, इसलिए आपको आगाह कर रही हूं, एक गलती हम रोज करते हैं. दूसरों की नजरों से खुदको देखने की..जी हां हम दूसरों की नजरों से खुद को देखने के इतने आदि हो गए हैं कि अब तो खुद की पहचान ही गुम हो गई..लगता है जैसे उनकी नजरों में हमारी जो पहचान है हम वहीं हैं..अगर किसी ने कह दिया कि तुम्हारे में ये ठीक नहीं है, तुम अच्छी नहीं लग रही या फिर तुम्हें ये बदलना चाहिए तो हम बस उसको ही सच मानते हैं और खुदको बदलने लगते हैं..एक गलती हम सभी करते हैं..रोज करते हैं.

बचपन में हम जैसे होते हैं, बड़े होते होते खुद को देखने का नजरिया ही बदल जाता है, वो नजरिया हमारा नहीं होता, दूसरों का दिया होता है..और वो कई बार इतना गलत होने लगता है कि हम खुद की असल पहचान और क्वालिटी से ही दूर होने लगते हैं. हम दूसरों के नजर के चश्मे को पहनकर दुनिया भी देखते हैं और खुद को भी..हमें याद ही नहीं रहता कि हम अपने लिए क्या हैं, हमारी पहचान क्या है..अगर दूसरे ने कह दिया हम ऐसे हैं या वैसे हैं तो हम खुद को भी वही मानकर चलने लगते हैं..क्या हमने कभी आईने के सामने खड़े होकर अपने अस्तित्व से बात की है, क्या खुद से रू-ब-रू किया है, नहीं..हम तो बस दूसरों के बताए और दिखाए पद पर चलते रहते हैं..एक गलती हम रोज करते हैं..और करते ही जाते हैं..

आज से हम दूसरे के चश्मे को उतारकर खुद को खुद की ही नजर से देखेंगे, तभी तो खुद से मुलाकात होगी..खुद पर विश्वास बढ़ेगा और अंदरुनी ताकत का एहसास होगा..फिर तो हम खुद का क्या दुनिया का भी सामना स्वमान और सम्मान से कर पाएंगे..आज से ये गलती नहीं करेंगे, खुद को खुद की नजर से देखेंगे..

ऐसी ही जिंदगी के सच से जुड़ी प्रेरणादायी बातें और कहानियों के लिए पढ़ते रहें 

https://anuprerna.blogspot.com/

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट