तुमसे मिलकर खो जाना अच्छा लगता है, वैसे तो मिलना जरूरी है,
लेकिन एक असाधारण
से सफर में यूंही चलते जाना और फिर दूर तक एक अजनबी का साथ निभाना अच्छा लगता है।
ये जानते हुए भी की इस मंजिल की कोई मंजिल नहीं है, फिर भी इसी सफर को दिल से
लगाना अच्छा लगता है,
तुमसे मिलकर खो जाना अच्छा लगता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें