सलमान से भी गुस्सैल हैं किंग खान


 अभिनेता संजय दत्त को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा खलनायक कहा जाता है। लेकिन अगर आप फिल्मी स्टार्स को उनके असल जिंदगी में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान असल जिंदगी में एक खलनायक का किरदार निभा रहे है। वैसे सलमान खान को लोग गुस्सैल स्वभाव के लिए जानते हैैं लेकिन हकीकत यह है कि शाहरुख, सलमान से भी गुस्सैल है

  फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लड़ाकू स्टार कौन इसको लेकर एक सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वे के मुताबिक शाहरुख खान को 460 लोगों ने वोट दिया है। इससे यह साफ हो जाता है कि एक अच्छे अभिनेता के तौर पर भी शाहरुख अव्वल नंबर पर आते हैैं और लड़ाई- झगड़े के मामले में भी उन्होंने तीनों खान को पिछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि शाहरुख कई बार पार्टियों में सेलेब्रिटी से लड़ते देखे गए हैैं। फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख के ऐसे कई किस्से चर्चित है

ज्ञात है कि फराह खान के पति एस कुंदर के साथ भी पिछले दिनों शाहरुख ने बदसलूकी की थी। यह घटना भी मीडिया में काफी चर्चित रही। इसके बाद बुधवार रात मुंबई स्टेडियम में एमसीए अधिकारियों के साथ मारपीट ने शाहरुख के स्वभाव को स्पष्ट कर दिया। इन घटनाओं को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख जल्दी ही अपना आपा खोकर बदसलूकी पर उतर आते हैैं।

उधर सलमान के बारे में यह कहा जाता है कि वह बिगडै़ल है। वह जल्दी ही मार-पीट पर उतर आते हैैं। लड़ाकू स्टार्स की दौड़ में सलमान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं आमिर खान को इस मामले में सबसे कम वोट मिले हैैं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट